इस वर्ष वित्तीय क्षेत्र में हुए प्रमुख सौदों की संक्षिप्त जानकारी

इस वर्ष वित्तीय क्षेत्र में हुए प्रमुख सौदों की संक्षिप्त जानकारी

इस वर्ष वित्तीय क्षेत्र में हुए प्रमुख सौदों की संक्षिप्त जानकारी
Modified Date: December 19, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: December 19, 2025 8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) भारत में 2025 के दौरान वित्तीय क्षेत्र में कई बड़े सौदे हुए, जिससे विदेशी निवेश में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस वर्ष घोषित कुछ प्रमुख सौदों की सूची निम्नलिखित हैं:

…. एमयूएफजी-श्रीराम फाइनेंस: जापान की मित्शुबिसी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप (एमयूएफजी) वित्तीय सेवा कंपनी श्रीराम फाइनेंस लि. में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 39,618 करोड़ रुपये (करीब 4.4 अरब अमेरिकी डॉलर) में खरीदेगी। यह देश के वित्तीय क्षेत्र में सीमा पार सबसे बड़ा निवेश है।

…. एमिरेट्स एनबीडी-आरबीएल बैंक: अक्टूबर में यूएई के दूसरे सबसे बड़े बैंक एमिरेट्स एनबीडी बैंक ने 26,853 करोड़ रुपये में आरबीएल बैंक में 60 प्रतिशत की बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने का फैसला किया।

 ⁠

….एसएमबीसी-यस बैंक: सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) ने मई में यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी 13,483 करोड़ रुपये में खरीदने का फैसला किया था। यह सौदा सितंबर में पूरा हुआ और हिस्सेदारी जापानी कंपनी को हस्तांतरित कर दी गई।

…. ब्लैकस्टोन-फेडरल बैंक: फेडरल बैंक के बोर्ड ने अक्टूबर में ब्लैकस्टोन समूह की इकाई एशिया टॉपको प्राइवेट लिमिटेड को 6,196 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के तरजीही वारंट जारी करके धन जुटाने को मंजूरी दी।

….आईएचसी-सम्मान कैपिटल: अबू धाबी स्थित निवेशक एवेनीर इन्वेस्टमेंट आरएससी ने अक्टूबर में आवास वित्त कंपनी सम्मान कैपिटल में 43.46 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग एक अरब डॉलर (करीब 9,000 करोड़ रुपये) में खरीदने की सहमति दी।

….वारबर्ग पिंकस और एडीआईए-आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने वारबर्ग पिंकस एलएलसी और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) की सहायक कंपनियों को तरजीही शेयर आवंटन के माध्यम से कुल 7,500 करोड़ रुपये जुटाए। दोनों इकाइयों ने मिलकर निजी क्षेत्र के बैंक में 15 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की।

…. ज्यूरिख-कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस: कोटक महिंद्रा जनरल इंश्योरेंस के प्रवर्तक कोटक महिंद्रा बैंक ने फरवरी में बीमा कंपनी में अपनी 70 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 5,560 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया।

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में