रायपुर। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव में इस बार पूरी तरह परिवर्तन की लहर रही… 60 साल में पहली बार एकता पैनल के सभी प्रत्याशियों को हराकर जय व्यापार पैनल ने कब्जा जमाया है… और इस तरह से चेंबर में सुंदरानी और अग्रवाल परिवार का वर्चस्व खत्म हो गया।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ चेंबर चुनाव के नतीजे, जय व्यापार पैनल की ऐतिहासिक जीत, 16…
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में इस बार जय व्यापार की ऐतिहासिक जीत हुई… इसके साथ ही एकता पैनल को करारा झटका लगा है… ऐसा पहली बार हुआ… जब सालों से चेंबर में काबिज रहे एकता पैनल का एक भी प्रत्याशी रायपुर जिले से नहीं जीत पाया… हालांकि 13 में से 8 जिलों में एकता पैनल के प्रत्याशी विजयी रहे… एकता पैनल से चेंबर के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, महामंत्री पद के प्रत्याशी राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी निकेश बरडिया समेत उपाध्यक्ष और मंत्री पद के सभी प्रत्याशी भारी अंतर से हार गए।
ये भी पढ़ें: रायपुर : चेंबर चुनाव के लिए 8 उपाध्यक्ष और 8 मंत्री पद की गिनती लगभ…
अध्यक्ष पद के लिए जय व्यापार पैनल के अमर परवानी 2 हजार से ज्यादा वोट से जीते… महासचिव पद के लिए अजय भसीन 2099 वोटों से जीते और कोषाध्यक्ष पद के लिए उत्तम गोलछा 1547 वोट से विजयी रहे… एकता पैनल की करारी हार के मुख्य कारण वर्तमान कार्यकाल का निष्क्रिय रहना, युवा चेंबर को भंग करना, 3 साल तक व्यापारियों के हित में काम करने के बजाए आपसी विवाद में उलझे रहना और प्रत्याशियों का गलत चयन रहा… वहीं जय व्यापार पैनल ने सोची समझी रणनीति के तहत दुर्ग भिलाई से अजय भसीन जैसे कद्दावर युवा व्यापारी को अपने पैनल में शामिल किया… 3 साल तक व्यापारियों के दुख सुख में शामिल रहे… चेंबर के बड़े चेहरों के बजाय युवा लोगों और छोटे व्यापारियों को साध के रखा।
ये भी पढ़ें: चेंबर चुनाव में सीटों और मतदान के प्रतिशत के अंतर से बदला समीकरण, क…
अमर परवानी ने जीत के बाद कहा कि व्यापारियों ने नए और ऊर्जावान चेहरों को मौका दिया है… इस बार परिवर्तन की लहर थी जिसे हमने भाप लिया था।
वहीं एकता पैनल के योगेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों का निर्णय उन्हें स्वीकार है… उनका पूरा पैनल व्यापारियों के हित और व्यापार बढ़ाने के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा…
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बंद होंगे स्कूल-कॉलेज-आंगनबाड़ी, ऑनलाइन परीक्षा-क्लास…
दरअसल चेंबर चुनाव में इस बार व्यापारियों ने परिवर्तन की सोच के साथ मतदान किया है… शायद यही वजह है कि पुराने और जाने पहचाने चेहरों वाले एकता पैनल के प्रत्याशियों की तुलना में जय व्यापार पैनल के नए चेहरों पर लोगों ने भरोसा जताया… अब सब की नजरें इन नए चेहरों पर है… कि ये अपने वादों पर कितना खरा उतरते हैं और किस तरह चेंबर चलाते हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/1tPEELvrdqE” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>