आडी ने एस5 स्पोर्टबैक के नये संसकरण को 79.06 लाख में पेश किया

आडी ने एस5 स्पोर्टबैक के नये संसकरण को 79.06 लाख में पेश किया

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 04:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुंबई, 22 मार्च (भाषा) जर्मनी की प्रीमियम कार निर्माता ऑडी ने सोमवार को घरेलू बाजार में अपनी ‘मिड-स्पेक परफॉर्मेंस कार’ एस 5 स्पोर्टबैक का उन्नत संस्करण 79.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) की शुरुआती कीमत पर बाजार में पेश किया।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, पांच सीटों और चार दरवाजों वाले इस स्पोर्ट्स कूपे को भारत में पूरी तरह से विनिर्मित इकाई के रूप में आयात किया गया है।

कंपनी ने कहा कि ऑडी इंडिया ने टियर -2 और टियर -3 शहरों ( मझोले और छोटे शहरों) से मांग में वृद्धि देखी है, जिसमें आगे चलकर कंपनी को और तेजी आने की उम्मीद है। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, ‘‘टियर- 2 और टीयर3 शहरों में भी हमारी बिक्री बढ़ रही है और हम उम्मीद करते हैं कि साल के दौरान इसमें और बढ़ोतरी होगी।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर