आकाश एयर का पहले 60 दिनों में प्रदर्शन 'संतोषजनक' रहा: सीईओ |

आकाश एयर का पहले 60 दिनों में प्रदर्शन ‘संतोषजनक’ रहा: सीईओ

आकाश एयर का पहले 60 दिनों में प्रदर्शन 'संतोषजनक' रहा: सीईओ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : October 6, 2022/1:30 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) विमानन कंपनी आकाश एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में ‘संतोषजनक’ रहा है। एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने यह जानकारी दी।

एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन शुरू किया था। कंपनी के बेड़े में छह विमान है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बेड़े का आकार बढ़ाकर कुल 18 विमान तक करने की योजना है।

दुबे ने यहां कहा, ”हम अपने प्रदर्शन से बहुत खुश और संतुष्ट हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि एयरलाइन योजना के अनुसार ही चल रही है। कंपनी इस समय रोजाना 30 उड़ानें भर रही है।

आकाश एयर ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है। इसके अलावा यह जल्द ही यात्रियों को पालतू जानवर (कुत्ता, बिल्ली) अपने साथ ले जाने की इजाजत देगी।

भाषा रिया पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)