एसीसी ने सेल के निदेशक मंडल के पुनर्गठन की अनुमति दी

एसीसी ने सेल के निदेशक मंडल के पुनर्गठन की अनुमति दी

एसीसी ने सेल के निदेशक मंडल के पुनर्गठन की अनुमति दी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: September 25, 2020 8:58 am IST

नयी दिल्ली, 25 सितंबर (भाषा) कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल के निदेशक मंडल (बोर्ड) के पुनर्गठन की मंजूरी दे दी है। इस्पात मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि बोर्ड के पुनर्गठन से कंपनी की दक्षता में सुधार होगा। साथ ही इससे कंपनी में विकेंद्रीकरण आएगा।

इस्पात मंत्रालय ने कहा, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेल के बोर्ड के पुनर्गठन की अनुमति दे दी है। सेल के एकीकृत इस्पात संयंत्रों के चार मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) को कार्यात्मक निदेशक पद पर पदोन्नत किया जाएगा। इन्हें बोकारो, राउरकेला, भिलाई का निदेशक-इन-चार्ज बनाया जाएगा। इसके अलावा बर्नपुर तथा दुर्गापुर के इस्पात संयंत्रों के लिए एक निदेशक-इन-चार्ज होगा।’’

 ⁠

पुनर्गठन के तहत निदेशक (कच्चा माल एवं लॉजिस्टिक्स) तथा निदेशक (परियोजना एवं कारोबार योजना) के कामकाज और दायित्व का निदेशक (तकनीकी) के साथ विलय किया जाएगा। विलय के बाद इसे निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल) कहा जाएगा।

पुनर्गठित बोर्ड में चेयरमैन, निदेशक (वित्त), निदेशक (वाणिज्यिक), निदेशक (तकनीकी, परियोजना और कच्चा माल), निदेशक (कार्मिक) तथा एकीकृत इस्पात संयंत्रों के निदेशक इन-चार्ज शामिल रहेंगे।

इसके अलावा बोर्ड में कंपनी कानून, 2013 के अनुरूप गैर-आधिकारिक निदेशक और लोक उपक्रम विभाग (डीपीई) की नीति के तहत सरकार की ओर दो मनोनीत निदेशक रहेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से कंपनी में विकेंद्रीकरण बढ़ेगा। साथ ही संयंत्रों के निदेशक-इन-चार्ज की नियुक्ति सीधे एसीसी द्वारा किए जाने से निर्णय प्रक्रिया तेज हो सकेगी।

मंत्रालय ने कहा कि इससे देश की सबसे बड़ी इस्पात कंपनी के आधुनिकीकरण और विस्तार कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

भाषा अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में