अडाणी के अधिग्रहण के बाद एसीसी-अंबुजा सीमेंट की कर-पूर्व आय बढ़कर 1,350 रुपये प्रति टन हुई

अडाणी के अधिग्रहण के बाद एसीसी-अंबुजा सीमेंट की कर-पूर्व आय बढ़कर 1,350 रुपये प्रति टन हुई

  •  
  • Publish Date - December 17, 2023 / 04:49 PM IST,
    Updated On - December 17, 2023 / 04:49 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) अडाणी समूह के अधिग्रहण के बाद एसीसी-अंबुजा सीमेंट की कर-पूर्व आय (एबिटा) 350 रुपये से बढ़कर 1,350 रुपये प्रति टन हो गई है।

सूत्रों ने कहा कि समूह को उम्मीद है यह आंकड़ा 2024 तक बढ़कर 1,400 रुपये हो जाएगा।

अडाणी समूह ने पिछले साल अंबुजा सीमेंट लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड का अधिग्रहण किया था। अंबुजा सीमेंट के पास देशभर में छह एकीकृत सीमेंट विनिर्माण संयंत्र और आठ सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयां हैं। इसके साथ ही उसकी वार्षिक सीमेंट क्षमता 3.1 करोड़ टन है।

एसीसी के पास 17 सीमेंट विनिर्माण इकाइयां और 85 कंक्रीट संयंत्र हैं और उसकी वार्षिक सीमेंट क्षमता 3.44 करोड़ टन है।

अडाणी समूह अब 2027 तक वार्षिक सीमेंट क्षमता को दोगुना करने की योजना बना रहा है।

कंपनी के सूत्रों ने कहा कि सितंबर 2022 में अधिग्रहण पूरा होने के बाद से प्रति टन सीमेंट एबिटा 350 रुपये से बढ़कर 1,350 रुपये हो गया है। इसे 2024 तक 1,400 रुपये प्रति टन तक बढ़ाया जाएगा।

मौजूदा एबिटा मार्जिन करीब 20 प्रतिशत है, जिसे बढ़ाकर करीब 25 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।

सूत्रों ने कहा कि समूह मार्च, 2028 तक 12 करोड़ टन की बिक्री हासिल करना चाहता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय