एक्मे सोलर होल्डिंग्स को एनएचपीसी से बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं मिलीं

एक्मे सोलर होल्डिंग्स को एनएचपीसी से बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं मिलीं

एक्मे सोलर होल्डिंग्स को एनएचपीसी से बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं मिलीं
Modified Date: July 18, 2025 / 04:17 pm IST
Published Date: July 18, 2025 4:17 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) एक्मे सोलर होल्डिंग्स को सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी से 275 मेगावाट / 550 मेगावाट घंटे की दो बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाएं मिली हैं।

एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने बयान में कहा, “ये परियोजनाएं 24 जून, 2025 को आयोजित नीलामी के माध्यम से 50 मेगावाट / 100 मेगावाट घंटे के लिए 2,10,000 रुपये/मेगावाट/माह और 225 मेगावाट/450 मेगावाट घंटे के लिए 2,22,000 रुपये/मेगावाट/माह की दर पर हासिल की गई हैं।”

ये परियोजनाएं भारत सरकार की व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) योजना के अंतर्गत आती हैं। इसमें 27 लाख रुपये प्रति मेगावाट घंटा या कुल परियोजना लागत का 30 प्रतिशत, जो भी कम हो, परियोजना को व्यवहारिक बनाने के लिए प्रदान किया जाता है।

 ⁠

एक अग्रणी एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने कहा, “एक्मे सोलर होल्डिंग्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनियों के माध्यम से एनएचपीसी के साथ दो एकल बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) परियोजनाओं में 275 मेगावाट/550 मेगावाट घंटे की कुल अनुबंधित क्षमता के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण खरीद समझौते (बीईएसपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में