अदाणी-एम्ब्रेयर समझौते में दो वर्ष में ‘अच्छी वृद्धि’ देखने को मिलेगी: नागर विमानन मंत्री

अदाणी-एम्ब्रेयर समझौते में दो वर्ष में ‘अच्छी वृद्धि’ देखने को मिलेगी: नागर विमानन मंत्री

अदाणी-एम्ब्रेयर समझौते में दो वर्ष में ‘अच्छी वृद्धि’ देखने को मिलेगी: नागर विमानन मंत्री
Modified Date: January 28, 2026 / 04:53 pm IST
Published Date: January 28, 2026 4:53 pm IST

(तस्वीर के साथ)

हैदराबाद, 28 जनवरी (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राम मोहन नायडू ने बुधवार को कहा कि अदाणी समूह और ब्राजील की वैमानिकी कंपनी एम्ब्रेयर के बीच सहयोग से अगले दो वर्ष में अच्छी वृद्धि होने की उम्मीद है।

‘विंग्स इंडिया 2026’ में विमानों के प्रदर्शन वाले ‘स्टैंड’ का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में उन्होंने साथ ही कहा कि भारत-ईयू व्यापार समझौता भारत द्वारा किया गया सबसे जटिल एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) है। पूरा समझौता भारत में विनिर्माण परिवेश के इर्द-गिर्द तैयार किया गया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर मजबूत संबंध हैं। अगले महीने ब्राजील के राष्ट्रपति (लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा) आ रहे हैं और वह हमारे प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) से भी मुलाकात करेंगे। उनकी उपस्थिति में, वे इस बात पर निर्णय लेंगे कि यह सब कैसे और कब आगे बढ़ेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हमें उम्मीद है कि दो साल के भीतर हम इस क्षेत्र में काफी अच्छी प्रगति देख पाएंगे।’’

अदाणी समूह और ब्राजील की प्रमुख वैमानिकी कंपनी एम्ब्रेयर ने एक रणनीतिक सहयोग की मंगलवार को घोषणा की। इसका मकसद भारत में एक क्षेत्रीय विमान विनिर्माण संयंत्र स्थापित करना है जो देश की स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

नायडू ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि भारत अगले 10 से 15 वर्ष तक सालाना सात प्रतिशत की दर से वृद्धि करेगा। इससे एक तरह का आत्मविश्वास और संदेश मिलता है कि विनिर्माण क्षेत्र में साझेदारी के लिए भारत सबसे उपयुक्त स्थान बन जाएगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में