Ajit Pawar Plane Crash Update: अजित पवार के विमान हादसे पर बड़ा खुलासा! कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड जान उड़ जाएंगे होश, पिछली दुर्घटना के बावजूद भरी गई खतरनाक उड़ान…
Ajit Pawar Plane Crash Update: अजित पवार के विमान हादसे पर बड़ा खुलासा! कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड जान उड़ जाएंगे होश, पिछली दुर्घटना के बावजूद भरी गई खतरनाक उड़ान...
Ajit Pawar Plane Crash Revelation/Image Sourec: ANI
- बारामती में लियरजेट-45 क्रैश
- उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत सभी 5 की मौत,
- हादसे ने महाराष्ट्र और एयरसेफ्टी व्यवस्था को झकझोर दिया
Ajit Pawar Plane Crash Update: महाराष्ट्र की राजनीति और भारत की एविएशन सुरक्षा व्यवस्था को झकझोरने वाली एक बड़ी दुर्घटना बुधवार सुबह बारामती एयरफील्ड पर हुई। VSR वेंचर्स का लियरजेट-45 विमान क्रैश हो गया, जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत सभी पांच लोग कि मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विमान ने सुबह 8:18 बजे बारामती एयरफील्ड से पहला संपर्क किया। कम दृश्यता और लगातार दो असफल अप्रोच के बाद हादसा महज कुछ सेकंड में हुआ। घटनास्थल पर तुरंत पहुंची टीमें मलबे से सुराग जुटा रही हैं, जबकि दुर्घटना की जांच एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कर रहा है।
कंपनी और परमिट का रिकॉर्ड (VSR Ventures Plane Crash)
Ajit Pawar Plane Crash Update: VSR वेंचर्स एक नॉन-शेड्यूल्ड ऑपरेटर (NSOP) है। कंपनी को संचालन परमिट 2014 में मिला था और इसे आखिरी बार 3 अप्रैल 2023 को नवीनीकृत किया गया जिसकी वैधता 20 अप्रैल 2028 तक है।
- कंपनी के पास कुल 17 विमान हैं
- 7 लियरजेट-45
- 5 एम्ब्रेयर 135BJ
- 4 किंग एयर B200
- 1 पिलाटस PC-12
Ajit Pawar Plane Crash Update: DGCA ने फरवरी 2025 में कंपनी का अंतिम सुरक्षा ऑडिट किया था, जिसमें कोई गंभीर कमी नहीं पाई गई। हालांकि, कंपनी का एक अन्य लियरजेट-45 विमान सितंबर 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसकी जांच अभी जारी है।
Statement by India’s Ministry of Civil Aviation on, “Learjet 45 aircraft VT-SSK crash at Baramati Airport of M/s VSR Ventures PVT LTD.” pic.twitter.com/mPtNkDHaXG
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 28, 2026
दुर्घटनाग्रस्त विमान का तकनीकी इतिहास (Maharashtra Deputy CM Death)
- निर्माण वर्ष: 2010
- सभी उड़ान और एयरवर्थीनेस प्रमाणपत्र वैध थे
- हाल ही में विमान की पूरी जाँच और समीक्षा की गई थी
क्रू का अनुभव (Baramati Airfield Accident)
- कैप्टन: ATPL होल्डर, 15,000 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव
- को-पायलट: CPL होल्डर, लगभग 1,500 घंटे का अनुभव
- दोनों के मेडिकल और लाइसेंस मान्य थे
बारामती एयरफील्ड और मौसम (Political Leader Plane Crash)
Ajit Pawar Plane Crash Update: बारामती एयरफील्ड एक अनियंत्रित (Uncontrolled) एयरफील्ड है। यहाँ स्थानीय फ्लाइंग स्कूल के पायलट ट्रैफिक की सूचना देते हैं। बुधवार सुबह विमान ने दृश्य उड़ान (VFR) के लिए अनुमति प्राप्त की थी, लेकिन दृश्यता लगभग 3,000 मीटर बताई गई। हादसे के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे ने एयरफील्ड और आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी है। घटनास्थल पर जांच टीम मलबे से सबूत जुटा रही है और विमान की तकनीकी एवं मौसम संबंधी परिस्थितियों की विस्तृत जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
- ‘अजित पवार गरीबों के लिए समर्पित नेता थे…’, विमान हादसे में निधन पर PM मोदी ने जताया शोक, कहा- दुख की इस घड़ी में देश साथ है
- Ajit Pawar Viman Hadsa Update: बारामती प्लेन क्रैश पर बड़ा अपडेट! महाराष्ट्र सरकार ने दी बड़ी जानकारी, पीएम मोदी और अमित शाह को दी प्लेन क्रैश की पूरी रिपोर्ट
- फूट-फूटकर रो पड़े पूर्व गृह मंत्री! अजित पवार के निधन की खबर सुनते कैमरे के सामने नहीं रोक पाए आंसू , देखें VIDEO


Facebook


