Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh: बस्तर में घर वापसी का सिलसिला जारी, 15 साल बाद इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh: बस्तर में घर वापसी का सिलसिला जारी, 15 साल बाद इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh: बस्तर में घर वापसी का सिलसिला जारी, 15 साल बाद इतने लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 28, 2026 / 05:08 pm IST
Published Date: January 28, 2026 4:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • साडगुड़ा में 12 सदस्य घर वापसी
  • हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मूल धर्म अपनाया
  • परिवार ने पहले ईसाई धर्म अपनाया था

जगदलपुर: Ghar Wapsi in Bastar Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में घर वापसी का सिलसिला जारी है। हाल ही में बस्तर से धर्मांतरित परिवार के सदस्यों ने घर वापसी की है। बताया जा रहा है कि साडगुड़ा में एक ही परिवार के 12 सदस्यों ने मूलधर्म धर्म अपनाया है। सभी ने हिंदू रीति रिवाज के साथ घर वापसी की है।

Bastar Chhattisgarh News: 15 साल बाद की सनातन धर्म में वापसी

बताया जा रहा है कि घर वापसी करने वाले लोगों ने 15 साल पहले ईसाई धर्म अपनाया था, लेकिन अपनी जड़ों और संस्कृति से दूर होने का मलाल उन्हें हमेशा रहा। वापस मूल धर्म अपनाने पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर सदियों से सनातन परंपरा का अनुसरण कर रहा है। धर्मांतरित परिवार के वापस मूल धर्म अपनाने पर खुशी है।

बस्तर में घर वापसी का दौर

बता दें कि बस्तर में इन दिनों घर वापसी का दौर तेजी से चल रहा है, संभाग के कई जिलों में हाल में सैकड़ों लोगों ने घर वापसी की है। बीते कुद दिन पहले बड़ेतेवड़ा के आश्रित ग्राम सोड़ेपारा के 6 परिवार के सदस्यों ने हिंदू धर्म में वापसी की है। परिवार के सभी सदस्यों ने ग्राम पटेल के सामने शीतला मंदिर में घर-वापसी की है। ज्ञात हो कि बड़ेतेवड़ा में हुई घटना के बाद इलाके चर्च प्रमुख भी सनतान धर्म में वापसी कर चुके हैं।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।