अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को पीएफसी कंसल्टिंग से गुजरात की परियोजना मिली

अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को पीएफसी कंसल्टिंग से गुजरात की परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 12:12 PM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 12:12 PM IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (एईएसएल) को पीएफसी कंसल्टिंग से हल्वड़ ट्रांसमिशन का अधिग्रहण करने का आशय पत्र मिल गया है।

हल्वड़ ट्रांसमिशन एक विशेष इकाई है जिसकी स्थापना पीएफसी कंसल्टिंग द्वारा खावड़ा आरई पार्क, गुजरात से सात गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा (आरई) निकालने के लिए की गई है।

कंपनी के बयान में कहा गया है कि एईएसएल 301 किलोमीटर (656 सर्किट किलोमीटर या सीकेएम) पारेषण परियोजना के निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव के लिए 35 साल की अवधि में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एईएसएल ने शुल्क-आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से यह परियोजना जीती है और इसे अगले 24 माह में चालू किया जाएगा।

खावड़ा आरई पार्क को 30,000 मेगावाट की हरित ऊर्जा उत्पादन क्षमता के साथ दुनिया का सबसे बड़ा आरई पार्क माना जाता है।

एईएसएल के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने कहा, ‘‘सात गीगावाट खावड़ा परियोजना उपभोक्ताओं के लिए अतिरिक्त नवीकरणीय ऊर्जा उपलब्ध कराने में मदद करेगी और हम इस परियोजना को न्यूनतम पर्यावरणीय प्रभाव के साथ चालू करने के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करेंगे।’’

भाषा अजय अजय

अजय