टिकटॉक ने अपनी अमेरिकी इकाई की हिस्सेदारी तीन अमेरिकी निवेशकों को बेचने के लिए किया समझौता

टिकटॉक ने अपनी अमेरिकी इकाई की हिस्सेदारी तीन अमेरिकी निवेशकों को बेचने के लिए किया समझौता

  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 10:31 AM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 10:31 AM IST

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) 19 दिसंबर (एपी) टिकटॉक ने अपनी अमेरिकी इकाई की हिस्सेदारी तीन अमेरिकी निवेशकों ओरेकल, सिल्वर लेक और एमजीएक्स को बेचने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इससे यह सुनिश्चित हो गया है कि लोकप्रिय सोशल वीडियो मंच अमेरिका में काम करना जारी रख सकता है।

समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पास मौजूदा एक आंतरिक ज्ञापन के अनुसार, यह सौदा 22 जनवरी को पूरा होने की उम्मीद है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शो जी च्यू ने ज्ञापन में कहा कि बाइटडांस और टिकटॉक ने तीनों निवेशकों के साथ बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

चीन की इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी बाइटडांस के पास टिकटॉक का पूर्ण स्वामित्व है।

ज्ञापन के अनुसार, इसके समझौते के पूर्ण होने पर टिकटॉक के नए अमेरिकी संयुक्त उद्यम में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी नए निवेशकों के एक समूह की होगी। इसमें ओरेकल, सिल्वर लेक और एमजीएक्स की 15-15 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। अन्य 30.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बाइटडांस के मौजूदा निवेशकों की होगी और 19.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बाइटडांस के पास रहेगी।

एपी निहारिका

निहारिका