Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa Crime News || Image- IBC24 News File
Janjgir-Champa Crime News: जांजगीर-चाम्पा: अकलतरा पुलिस ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने वाले स्कोर्पियो सवार 3 बदमाश अमन साहू, आसिफ उर्फ छोटू खान, प्रियांशु गांगुली को गिरफ्तार किया है। मेडिकल चेकअप, पूछताछ और बयान के तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
गौरतलब है कि, आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लूटेरों की पहचान और तस्दीक के लिए 150 से ज्यादा CCTV फुटेज की जाँच गई। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 309(4), 296, 115(2), 3(5) के तहत कार्रवाई की है। बदमाशों से पुलिस ने लूट के 10 हजार रुपये, एक चाकू, रॉड और स्कोर्पियो को जब्त किया है। गिरफ्तार तीनों बदमाश, बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
Janjgir-Champa Crime News: पुलिस के मुताबिक, राजस्थान के ड्राइवर रतन नायक ने बताया कि वह ट्रक में चाम्पा से माल लेकर गुजरात जा रहा था। ट्रक के टूल बॉक्स में 85 हजार रुपये टाइल्स पत्थर की डिलीवरी के लिए किराए के रूप में रखे थे। नेशनल हाइवे -49 ओवरब्रिज पहुंचने पर स्कोर्पियो सवार बदमाशों ने रास्ता रोकर ट्रक ड्राइवर से 85 हजार रुपये नगदी को लूट कर भाग गए थे। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अकलतरा पुलिस जांच में जुटी हुई थी। वारदात के बाद पुलिस द्वारा लगातार जांच की जा रही थी। 150 से अधिक CCTV फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले स्कोर्पियो सवार 3 बदमाश अमन साहू, आसिफ उर्फ छोटू खान, प्रियांशु गांगुली को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।