अडाणी एंटरप्राइजेज ने डीसी डेवलपमेंट हैदराबाद, एनडीसीएल में अपनी समूची हिस्सेदारी बेची

अडाणी एंटरप्राइजेज ने डीसी डेवलपमेंट हैदराबाद, एनडीसीएल में अपनी समूची हिस्सेदारी बेची

अडाणी एंटरप्राइजेज ने डीसी डेवलपमेंट हैदराबाद, एनडीसीएल में अपनी समूची हिस्सेदारी बेची
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 pm IST
Published Date: February 23, 2022 4:12 pm IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने डीसी डेवलपमेंट हैदराबाद प्राइवेट लि. नायदा डाटा सेंटर (एनडीसीएल) में अपनी समूची हिस्सेदारी अडाणीकॉनेक्स प्राइवेट लि. को बेच दी है।

अडाणी एंटरप्राइजेज ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि इसके बाद डीसी डेवलपमेंट हैदराबाद और एनडीसीएल उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगियां नहीं रह गई हैं।

कंपनी ने कहा कि उसने डीसी डेवलपमेंट हैदराबाद और एनडीसीएल में अपनी समूची 100 प्रतिशत की हिस्सेदारी 22 फरवरी, 2022 को अडाणीकॉनेक्स प्राइवेट लि. को बेच दी है।

 ⁠

अडाणीकॉनेक्स एईएल और एजकॉनेक्स यूरोप बी वी की 50:50 हिस्सेदारी वाली संयुक्त उद्यम कंपनी है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में