अडाणी गैस ने घटाए सीएनजी, पीएनजी के दाम

अडाणी गैस ने घटाए सीएनजी, पीएनजी के दाम

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) अडाणी गैस ने विभिन्न क्षेत्रों में सीएनजी और पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के दामों में कटौती की है। यह हाल में सरकार की ओर से प्राकृतिक गैस की कीमतों में की गई कटौती के अनुरूप है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में गैस के दाम में कटौती की है।

बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के खुर्जा में सीएनजी की कीमत में 1.75 रुपये प्रति किलोग्राम कटौती की गयी है। इस कटौती के बाद दाम 52.60 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया है। वहीं पीएनजी की कीमत 26.83 रुपये मानक घन मीटर से घटकर 25.72 रुपये मानक घन मीटर रह गई।

इसी तरह हरियाणा के महेंद्रगढ़ और फरीदाबाद में सीएनजी की कीमत क्रमश: 1.70 रुपये और 1.60 रुपये कम की गयी है। इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद और वडोदरा में इसकी कीमत 1.31 रुपये प्रति किलोग्राम कम की गयी है।

कंपनी ने फरीदाबाद, पलवल और खुर्जा में घरेलू पीएनजी की कीमत 1.11 रुपये मानक घन मीटर और अहमदाबाद एवं वडोदरा में एक रुपये प्रति घन मीटर की कटौती की है।

भाषा शरद महाबीर

महाबीर