अदाणी ग्रीन की इकाई को यूपीपीसीएल से 1250 मेगावाट पंप हाइड्रो भंडारण क्षमता का ठेका मिला

अदाणी ग्रीन की इकाई को यूपीपीसीएल से 1250 मेगावाट पंप हाइड्रो भंडारण क्षमता का ठेका मिला

अदाणी ग्रीन की इकाई को यूपीपीसीएल से 1250 मेगावाट पंप हाइड्रो भंडारण क्षमता का ठेका मिला
Modified Date: February 25, 2025 / 08:17 pm IST
Published Date: February 25, 2025 8:17 pm IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी ने मंगलवार को कहा कि उसकी इकाई अदाणी सौर ऊर्जा को 1,250 मेगावाट ऊर्जा भंडारण क्षमता की खरीद के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (यूपीपीसीएल) से ठेका मिला, जो पंप हाइड्रो भंडारण (पीएसपी) परियोजना के लिए है।

अदाणी सौर ऊर्जा को इस संबंध में यूपीपीसीएल से आवंटन पत्र (एलओए) मिला है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, यह ठेका यूपीपीसीएल द्वारा आयोजित ई-रिवर्स नीलामी के जरिये हासिल किया गया।

 ⁠

बयान के अनुसार, एलओए के तहत देय वार्षिक निश्चित लागत वाणिज्यिक संचालन तिथि से 40 वर्षों की पूरी अवधि के लिए प्रति वर्ष प्रति मेगावाट 76,53,226 रुपये (कर अतिरिक्त) है।

कंपनी ने बयान में कहा परियोजना- पनौरा पीएसपी की न्यूनतम प्रतिबद्धता 40 वर्षों के लिए है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में स्थित होगी और अगले छह वर्षों में इसके पूरा होने की उम्मीद है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में