अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया

अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया

अडाणी समूह ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण पूरा किया
Modified Date: December 5, 2023 / 03:22 pm IST
Published Date: December 5, 2023 3:22 pm IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) उद्योगपति गौतम अडाणी की अगुवाई वाली अम्बुजा सीमेंट्स लि. ने सांघी इंडस्ट्रीज लि. (एसआईएल) का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण संशोधित पेशकश मूल्य 121.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अम्बुजा सीमेंट्स लि. (एसीएल) ने सांघी इंडस्ट्रीज में 10 रुपये अंकित मूल्य शेयर के आधार पर 26 प्रतिशत हिस्सेदारी अधिग्रहण करने को लेकर इस साल अगस्त में 114.22 रुपये प्रति शेयर कीमत की पेशकश की थी।

 ⁠

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘सेबी (उल्लेखनीय संख्या में शेयरों को लेना और अधिग्रहण) विनियमन, 2011 के तहत कंपनी के दायित्वों के अनुसार पेशकश मूल्य को संशोधित कर 121.90 रुपये किया गया है।’’

दोपहर के कारोबार में सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 129.90 रुपये पर था। यह संशोधित पेशकश मूल्य से 6.56 प्रतिशत अधिक है।

अम्बुजा सीमेंट्स ने एक अलग बयान में कहा कि उसने 5,185 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। अधिग्रहण राशि आंतरिक स्रोतों से जुटायी गयी है।

इसमें कहा गया है, ‘‘इस अधिग्रहण के साथ एसीएल के पास अम्बुजा सीमेंट्स की कंपनी में 54.51 प्रतिशत की नियंत्रक हिस्सेदारी है।’’

इससे कंपनी की उत्पादन क्षमता 6.85 करोड़ टन से बढ़कर 7.46 करोड़ टन हो गयी है। इसमें एसीसी लि. भी शामिल है जो अम्बुजा सीमेंट की इकाई है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में