Husband- Wife Viral Video: कोर्ट परिसर में ही बेकाबू हो गई पत्नी, पति के साथ सरेआम करने लगी ऐसी हरकत, देखे 21 सेकंड का वायरल वीडियो
अब तलाक एक आम बात बन चुकी है और हर दिन नए-नए मामले सामने आते हैं। हाल ही में एक वायरल वीडियो में कोर्ट परिसर में पत्नी को एलीमनी विवाद के चलते अपने पति को पीटते हुए देखा गया। पति ने अपनी संपत्ति पत्नी के नाम कर दी थी, जिससे मामला और विवादास्पद हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Husband- Wife Viral Video/ Image Source; IBC24
Husband- Wife Viral Video : अब तलाक एक आम बात हो गई है और हर दिन नए-नए तलाक की खबरें सामने आती हैं। महिलाओं को कानून के तहत एलीमनी मिलती है। हालाँकि, कभी-कभी एलीमनी की मांगों को लेकर विवाद या बहस भी देखने को मिलती है। ऐसा ही ताज़ा वीडियो कोर्ट परिसर से इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा है। तलाक के केस के बीच पत्नी ने एलीमनी को लेकर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी सबके सामने बेकाबू होकर अपने पति को जमकर पीटने लगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों कोर्ट में तलाक लेने आए थे। इस दौरान पत्नी ने पति से मोटे गुज़ारे भत्ते की मांग की, लेकिन मामला उस वक़्त पलट गया, जब पति ने बताया कि उसने अपनी तमाम संपत्ति मां के नाम कर दी है। इस बात से नाराज़ पत्नी ने सबके सामने ही अपने पति को पीटना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
पति-पत्नी प्रसंग
तलाक का केस चल रहा था। पत्नी मोटा गुजारा भत्ता चाहती थी। पति ने अपनी तमाम संपत्ति मां के नाम कर दी। पता चलने पर पत्नी पीटती रही। पति मार खाता गया और हंसता रहा।pic.twitter.com/RQbowm0M0N— Arvind Chotia (@arvindchotia) December 29, 2025
इन्हें भी पढ़ें:
- Gold Price Today 30 December 2025: अब रिकॉर्ड हाई से नीचे आया सोना, 1.02 लाख रुपये तोला पहुंचा भाव, ज्वेलर्स में हुई खरीदारों की ताबड़तोड़ भीड़!
- Stock Market 30 December 2025: सुबह-सुबह गिफ्ट निफ्टी ने दिया संकेत, जानिए आज शेयर बाजार में आएगी तेजी या छाएगी मंदी!
- iPhone 16: भारत में iPhone का कब्जा! इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना Apple, एंड्रॉयड फोन की उड़ी नींद!

Facebook



