अदाणी ने पनडुब्बी रोधी युद्ध समाधान विकसित करने के लिए स्पार्टन के साथ साझेदारी की |

अदाणी ने पनडुब्बी रोधी युद्ध समाधान विकसित करने के लिए स्पार्टन के साथ साझेदारी की

अदाणी ने पनडुब्बी रोधी युद्ध समाधान विकसित करने के लिए स्पार्टन के साथ साझेदारी की

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2025 / 06:04 PM IST
,
Published Date: May 18, 2025 6:04 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) अरबपति गौतम अदाणी के समूह ने अमेरिका की समुद्र के अंदर के युद्ध उपकरण बनाने वाली कंपनी स्पार्टन के साथ इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेविगेशन सिस्टम विकसित करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इनका इस्तेमाल पनडुब्बी रोधी युद्ध के लिए किया जा सकता है।

अदाणी समूह ने रविवार को कहा कि अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने एक बयान में कहा कि उसने भारतीय नौसेना के लिए पनडुब्बी रोधी युद्ध (एएसडब्ल्यू) समाधान जुटाने के लिए स्पार्टन (डीलियोन स्प्रिंग्स एलएलसी) के साथ एक बाध्यकारी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इस साझेदारी का उद्देश्य ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत भारत में सोनोबॉय और अन्य एएसडब्ल्यू प्रणालियों के संयोजन को स्थानीय बनाना है।

यह भारतीय नौसेना को स्वदेशी सोनोबॉय समाधान प्रदान करने वाली भारत की पहली निजी कंपनी होगी।

फ्लोरिडा के डे लियोन स्प्रिंग्स में मुख्यालय वाली स्पार्टन अमेरिकी नौसेना और संबद्ध सैन्य बलों के लिए समुद्री युद्ध का समर्थन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम विकसित, उत्पादन और आपूर्ति करती है। दिसंबर, 2020 में इस कंपनी को इजरायली रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एल्बिट सिस्टम्स लिमिटेड ने अधिग्रहित कर लिया था।

मौजूदा समझौते से पहले, अदाणी समूह ने 2018 में इजरायली हथियार कंपनी एल्बिट सिस्टम्स के साथ घातक हर्मीस 900 ड्रोन बनाने के लिए एक संयुक्त उद्यम साझेदारी स्थापित की थी। साल 2020 में, अदाणी-एलबिट ने ‘मिनी’ ड्रोन मिसाइल हथियार उत्पादन की घोषणा की।

अदाणी समूह ने हमलावर हथियार, स्नाइपर राइफल और मशीन गन बनाने के लिए इज़राइल वेपन इंडस्ट्रीज के साथ भी साझेदारी की है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)