अदाणी पोर्ट्स का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 3,025 करोड़ रुपये

अदाणी पोर्ट्स का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 3,025 करोड़ रुपये

अदाणी पोर्ट्स का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 50 प्रतिशत बढ़कर 3,025 करोड़ रुपये
Modified Date: May 1, 2025 / 04:53 pm IST
Published Date: May 1, 2025 4:53 pm IST

नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनोमिक जोन (एपीएसईजेड) का जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 3,025 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 2,015 करोड़ रुपये रहा था।

एपीएसईजेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 7,199.94 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,769.63 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन अवधि के दौरान व्यय 5,382.13 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 4,450.52 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

कंपनी का समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा सालाना आधार पर 37 प्रतिशत बढ़कर 11,061 करोड़ रुपये रहा।

एपीएसईजेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी गुप्ता ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2025 में हमारा रिकॉर्ड प्रदर्शन एकीकृत सोच तथा दोषरहित निष्पादन का प्रमाण है।’’

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में देश में कार्गो बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 27 प्रतिशत (वित्त वर्ष 2023-24 में 26.5 प्रतिशत) और कंटेनर बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 45.5 प्रतिशत (वित्त वर्ष 2023-24 में 44 प्रतिशत) हो गई।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में