Chhattisgarh Politics News: डिप्टी सीएम अरुण साव को लेकर दिए बयान पर घिरे पूर्व सीएम, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा – भूपेश बघेल को लिमिट समझ नहीं आती’
Chhattisgarh Politics News: डिप्टी सीएम अरुण साव को लेकर दिए बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल घिरते हुए नजर आ रहे हैं।
Chhattisgarh Politics News/Image Credit: IBC24 X Handle
- पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बढ़ सकती है मुश्किलें।
- डिप्टी सीएम साव को लेकर दिए बयान में घिरते नजर आ रहे भूपेश बघेल।
- गृह मंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना।
Chhattisgarh Politics News: रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में बिलासपुर के लिंगियाडीह में पिछले 37 दिन से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर तीखा हमला बोला था। भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से करते हुए कहा कि दो साल में केवल 950 मीटर सड़क बन सकी और किसी भी मामले में काम नहीं हो पा रहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे डटे रहें, कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। पूर्व सीएम के इस बयान ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया है। वहीं अब इस मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा दोनों के बयान सामने आए हैं।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना
Chhattisgarh Politics News: प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश बघेल को समझ नहीं आता की लिमिट कहां तक है। उन्होंने भ्रष्टाचार में भी लिमिट नहीं समझी, नवाचार किए। गृह मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि, भूपेश बघेल ने ऐसा भ्रष्टाचार किया की पूरी दुनिया में प्रतिमान बन गए। डिप्टी सीएम शर्मा ने अपने बयान में कहा कि, किसी के भी बारे में ऐसा कहना उचित नहीं है। उनके परिवार में कोई कुछ कहेगा तो अच्छा लगेगा क्या। गृह मंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, कोई गिरा है तो उसको उठाने का काम BJP में है, लेकिन स्वयं ही गिर जाने का काम BJP में नहीं है।
शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए- अरुण साव
Chhattisgarh Politics News: वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए। भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राजनीतिक टिप्पणी अपनी जगह है, लेकिन इस तरीके की भाषा राजनीति में अक्षम्य में है। सभी को राजनीति में भाषा का ध्यान रखना चाहिए।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने भूपेश पर साधा निशाना, ‘भूपेश बघेल को समझ नहीं आती लिमिट कहां है’ #VijaySharma #BhupeshBaghel #Chhattisgarh @vijaysharmacg @BJP4India @BJP4CGState @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh https://t.co/BGOmWHEBB7
— IBC24 News (@IBC24News) January 2, 2026
क्या है पूरा मामला?
Chhattisgarh Politics News: गौरतलब है कि, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के लिंगियाडीह में पिछले 37 दिन से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि लिंगियाडीह बस्ती को तोड़कर जो गार्डन बनाया जा रहा है, उसे लेकर कहा था कि, “क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वहां घूमने आएंगे।”
इसी तरह भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से करते हुए कहा था कि, दो साल में केवल 950 मीटर सड़क बन सकी और किसी भी मामले में काम नहीं हो पा रहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे डटे रहें, कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। पूर्व सीएम की इसी टिप्पणी के बाद से प्रदेश साहू संघ बघेल के खिलाफ मुखर हो गया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Udasin Bhakt Monthly Amount: इन ब्रह्मचारियों को हर महीने सरकार देगी पैसे.. मिलेंगे 1500 रुपये, भाजपा सरकार ने किया बड़ा ऐलान
- Raigarh News: शक की आग में जल गया घर! गैर मर्द से अफेयर के शक में पति ने पार की हैवानियत की सारी हदें, पत्नी का कर दिया ऐसा हाल
- BOI Vacancy: स्नातक पास युवाओं के लिए बैंक ऑफ इंडिया में गोल्डन चांस! 400 पदों पर हो रही बंपर भर्ती, इस तारीख से पहले मिनटों में ऐसे करें अप्लाई?

Facebook



