अदाणी पावर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत घटकर 3,913 करोड़ रुपये पर
अदाणी पावर का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत घटकर 3,913 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) अदाणी पावर का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 55 प्रतिशत से अधिक घटकर 3,913 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 8,759 करोड़ रुपये रहा था।
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय घटकर 15,474 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 18,109 करोड़ रुपये थी। कुल खर्च बढ़कर 10,568.44 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 9,309.39 करोड़ रुपये था।
अदाणी पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस. बी. ख्यालिया ने बयान में कहा, ‘‘ जैसे-जैसे अदाणी पावर की ताकत बढ़ती जा रही है..हमने 1,600 मेगावाट की तीन ‘अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल’ परियोजनाओं के लिए निष्पादन के लिए विकास गतिविधियां शुरू की हैं, ताकि हम ताप विद्युत क्षेत्र में बढ़ती मांग के लिए खुद को तैयार कर सकें।’’
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की एकीकृत बिजली बिक्री सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 24.1 अरब यूनिट (बीयू) रही। यह वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 17.5 अरब यूनिट थी।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



