अदाणी पावर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत घटकर 2,488 करोड़ रुपये
अदाणी पावर का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत घटकर 2,488 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) अदाणी पावर का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत से अधिक गिरकर 2,488 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मुनाफे में इस कमी का मुख्य कारण पिछली अवधि की एकमुश्त आय का कम होना बताया है।
कंपनी द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ (पीएटी) 2,488 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह 2,940 करोड़ रुपये था।’’
आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल राजस्व 12,717 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,434 करोड़ रुपये था। कंपनी के अनुसार, कम दरों और अन्य आय में कमी के बावजूद यह प्रदर्शन रहा।
मानसून के जल्दी आने और लंबे समय तक रहने के कारण मांग में आए व्यवधान के बावजूद, कंपनी की बिजली बिक्री की मात्रा 23.6 अरब यूनिट (बीयू) रही। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह आंकड़ा 23.3 अरब यूनिट था।
इस तिमाही के दौरान कंपनी को असम की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) से 3,200 मेगावाट का नया दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौता (पीपीए) हासिल हुआ है।
अदाणी पावर लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस बी ख्यालिया ने कहा, ‘हम अपनी आगामी क्षमताओं के लिए तेजी से दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते सुरक्षित कर रहे हैं। हमारी 23.7 गीगावाट की विस्तार योजना का लगभग आधा हिस्सा पहले ही राज्य डिस्कॉम के साथ पीपीए के तहत जुड़ चुका है। हमारी परियोजना कार्यान्वयन प्रक्रिया भी बेहद शानदार रही है और हम अपने लक्ष्यों को समय पर या उससे पहले हासिल कर रहे हैं।’
भाषा सुमित अजय
अजय

Facebook


