Raipur Central Jail Viral Video: ‘जान का बर्थडे है’.. रायपुर सेंट्रल जेल में बंद बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड, वीडियो बनाकर किया वायरल, बोली- तकलीफ होती है इसलिए..

जान का बर्थडे है'.. रायपुर सेंट्रल जेल में बंद बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड, Raipur Central Jail Viral Video Boyfriend Girlfriend

Raipur Central Jail Viral Video: ‘जान का बर्थडे है’.. रायपुर सेंट्रल जेल में बंद बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची गर्लफ्रेंड, वीडियो बनाकर किया वायरल, बोली- तकलीफ होती है इसलिए..

Raipur Central Jail Viral Video. Image Source- Viral Video grab

Modified Date: January 29, 2026 / 05:58 pm IST
Published Date: January 29, 2026 5:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बॉयफ्रेंड के बर्थडे पर जेल पहुंची गर्लफ्रेंड, बनाया वीडियो
  • जेल के भीतर मोबाइल पहुंचने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
  • वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रबंधन की बढ़ी मुश्किलें

प्राची पांडेय, रायपुरः Raipur Central Jail Viral Video: कहते है ना कि इंसान जब इश्क में पड़ जाता है तो सारी हदों को पार कर देता है। इश्क में पागल शख्स न दिन देखता है और न जगह, अपने प्यार के पाने नियम कानून तक को तोड़ देता है। ऐसा ही वाकया राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल में भी हुआ। यहां कैदी के बर्थडे पर मिलने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड जेल पहुंची और मुलाकाती कक्ष में अपने बॉयफ्रेंड का वीडियो बना लिया। वीडियो में युवती कह रही है कि आज मेरी जान का बर्थडे है और मैं उससे मिलने जेल जा रही हूं। कैदी से मुलाकात के बाद गर्लफ्रेंड ने उसके रिएक्शन के साथ वीडियो में गाना लगाया ‘दीवाना मुझे कर गया हाय रे जाना तेरा” और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

किस मामले में बंद है आरोपी?

Raipur Central Jail Viral Video: जानकारी के मुताबिक कैदी का नाम तारकेश्वर बताया जा रहा है। तारकेश्वर किस मामले में जेल में बंद है? इसकी अधिकृत जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। चर्चा है कि वह NDPS मामले में जेल में बंद है। इस वायरल वीडियो ने जेल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया और कई सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है कि मोबाइल लेकर जेल के अंदर युवती कैसे पहुंच गई। अब इस मामले में देखने वाली बात ये है कि जेल प्रबंधन इस पर क्या एक्शन लेगा?

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब रायपुर जेल के कैदी का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी जेल के अंदर से कसरत करते हुए कैदी का वीडियो वायरल हो चुका है।
रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद आरोपी का जिम करते वीडियो वायरल हुआ था। वह जेल में अपने साथियों के साथ सेल्फी भी ली थी। वीडियो वायरल होने के बाद महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं ने मामले में एक्शन लिया था। अष्टकोण अधिकारी संदीप कश्यप को निलंबित कर दिया था।

रायपुर में जेल में अब तक हो चुके ये विवाद

  • मार्च 2023 में मारपीट: मार्च 2023 में कैदी तपन दास के साथ प्रहरी पंकज बेग ने पिटाई की थी। तपन और प्रहरी के बीच सामान अंदर भेजने की बात पर विवाद हुआ था। इस विवाद में तपन घायल हुआ था और जेल के अस्पताल में इलाज करवाया गया था। मामले में जेल अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए थे।
  • अगस्त 2023 में कैदी की संदिग्ध मौत: अगस्त 2023 में सेंट्रल जेल में संदिग्ध हालत में कैदी पवन यादव का शव मिला था। आरोपी NDPS (मादक पदार्थों की तस्करी) के मामले में जेल में बंद था। कैदी की मौत की सूचना मिलने पर परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
  • नवंबर 2022 में गैंगवार: नवंबर 2022 में रायपुर की सेंट्रल जेल में रक्सेल गैंग और रफीक गैंग के बीच गैंगवार हुआ था। इस गैंगवार में दोनों पक्षों ने कांच के गिलास और चम्मच को धारदार हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला किया था। मामले में एक कैदी घायल भी हुआ था।

ये भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।