CG APP President Resigned: छत्तीसगढ़ में इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी और पद से दिया इस्तीफा, प्रदेश प्रभारी से चल रही थी अनबन

Chhattisgarh aap president gopal sahu resigned: बताया जा रहा है कि गोपाल साहू का पिछले कुछ दिनों से पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी से अनबन चल रही थी, यह इस्तीफा इसी का परिणाम हो सकता है।

CG APP President Resigned: छत्तीसगढ़ में इस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी और पद से दिया इस्तीफा, प्रदेश प्रभारी से चल रही थी अनबन
Modified Date: January 29, 2026 / 05:30 pm IST
Published Date: January 29, 2026 5:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
  • गोपाल साहू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता औरअध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
  • राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रेषित किया इस्तीफा

Raipur News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को इस आशय का इस्तीफा प्रेषित किया गया है। (Chhattisgarh aap president gopal sahu resigned) बताया जा रहा है कि गोपाल साहू का पिछले कुछ दिनों से पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी से अनबन चल रही थी, यह इस्तीफा इसी का परिणाम हो सकता है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बीते जुलाई 2024 में प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व गोपाल साहू को दिया था। साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक, प्रदेश प्रभारी संजीव झा, प्रभारी हरदीप सिंह की अनुशंसा पर अन्य पदाधिकारी की नियुक्ति की गई थी।

बीते दिनों हुआ था छत्तीसगढ़ सह प्रभारी मुकेश अहलावत का दौरा

गौरतलब है ​कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी बीते दिनों फिर से सक्रियय दिख रही थी। बीते जुलाई में आप पार्टी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी मुकेश अहलावत कोरबा के दौरे पर रहे थे। उन्होंने टीपी नगर स्थित प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों को संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में स्वतंत्र रूप से काम करेगी, किसी भी बड़ी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा। मुकेश अहलावत छत्तीसगढ़ के संगठन की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली से वे आप के विधायक भी हैं। मुकेश के साथ छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे थे।

छत्तीसगढ़ में किसी दल से गठबंधन नहीं करेगी आप

इस दौरान उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ में पिछली बार हमने बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन किया था, जिससे हमारे पार्टी के कार्यकर्ता काफी मायूस भी हुए हैं, लेकिन अब हम यह समझ चुके हैं, यहां का संगठन काफी मजबूत था। बड़ी-बड़ी सभाएं हुई हैं, अभी छत्तीसगढ़ में चुनाव के लिए साढ़े तीन साल का वक्त बाकी है। आने वाले समय में हम पूरी तरह से स्वतंत्र होकर छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेंगे, किसी भी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन नहीं होगा। वर्तमान में भी हम सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। छत्तीसगढ़ के स्थानीय मुद्दों को लेकर हम जमीन पर जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं को एकजुट कर रहे हैं।संगठन को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन अब गोपाल साहू के इस्तीफे से पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com