Chhindwara food Poisoning : कहीं आप भी तो नहीं खाते यहाँ का गाजर का हलवा? 11 लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, छिंदवाड़ा की इस मशहूर दुकान पर लगा ताला
छिंदवाड़ा ज़िले में बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खाने के बाद 11 लोग फूड पॉइज़निंग का शिकार हो गए। सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने दुकान को सील कर जांच शुरू कर दी है।
Chhindwara food Poisoning / Image Source : AI GENERATED
- बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खाने के बाद 11 लोग बीमार
- 6 मरीजों की हालत गंभीर, ज़िला अस्पताल किया गया रेफर
- विभाग की कार्रवाई, दुकान सील कर जांच शुरू
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले से एक बार फिर फूड पॉइज़निंग का गंभीर मामला सामने आया है। अमरवाड़ा स्थित बीकानेर स्वीट्स से गाजर का हलवा खाने के बाद एक साथ 11 लोग बीमार हो गए। सभी को उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने पर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए 6 मरीजों को ज़िला अस्पताल रेफर किया गया। मामले की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने जांच शुरू कर दुकान को सील कर दिया।
गाजर के हलवे से हुई फूड पॉइज़निंग
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ग्राम पंचायत सिंगोड़ी का है। Bikaner Sweets Amarwara अमरवाड़ा के बीकानेर स्वीट्स से कुछ लोगों ने गाजर का हलवा खरीदा था। हलवा खाते ही सभी लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को उल्टी और पेट दर्द की समस्या होने लगी। देखते ही देखते हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने इलाज के दौरान बताया कि सभी फूड पॉइज़निंग के शिकार हुए हैं। 11 में से 6 लोगों की हालत बेहद नाज़ुक होने के कारण उन्हें ज़िला अस्पताल रेफर किया गया।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस और खाद्य विभाग ने मामले की जांच करते हुए अमरवाड़ा स्थित बीकानेर स्वीट्स की दुकान को सील कर दिया। food poisoning viral news गौरतलब है कि छिंदवाड़ा ज़िले में फूड पॉइज़निंग का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 11 जनवरी को भी मिठाई खाने से चार लोग बीमार हो गए थे, जिनमें से इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई थी।
भी पढ़ें
- CG Police-Naxalites Encounter: बस्तर में नक्सलियों की फिर बड़ी घेराबंदी!.. DRG और माओवादियों के बीच जोरदार मुठभेड़.. ग्रामीणों को जंगल से दूर रहने का आदेश
- IAS Officers Promotion and Transfer Order: कई सीनियर IAS अफसरों का तबादला.. सुमिता मिश्रा को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी, देखें आदेश
- Anupama 29th January 2026 written update: अनुपमा के वार से उड़े रजनी के होश! गौतम ने झाड़ा पल्ला, क्या वसुंधरा का डर बन जाएगा हक़ीक़त?
- Economic Survey: संसद में पेश हुआ आर्थिक सर्वेक्षण , 7.4 फीसदी की दर से अर्थव्यवस्था बढ़ने की बात, आम लोगों की जिंदगी पर क्या पड़ सकता है असर, जानें
- RVNL Share Price: एक प्रोजेक्ट और बदल गई चाल! JV डील के बाद RVNL के शेयर में आई अचानक तेजी, निवेशकों की चमकी किस्मत!
- Govt Employees Free Treatment: 15 लाख कर्मचारियों को बड़ी राहत, अब इस काम के लिए नहीं लगेगा पैसा, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

Facebook


