अडाणी पावर का मुनाफा चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये पर

अडाणी पावर का मुनाफा चौथी तिमाही में 13 प्रतिशत बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - May 6, 2023 / 01:22 PM IST,
    Updated On - May 6, 2023 / 01:22 PM IST

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) अडाणी पावर लिमिटेड (एपीएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में करीब 13 प्रतिशत बढ़कर 5,242 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,645 करोड़ रुपये था।

एपीएल ने कहा, ”वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में एकीकृत पीएटी (कर पश्चात लाभ) बढ़ा है… ऐसा कम वित्त लागत के साथ ही विलय योजना के चलते हुआ।”

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 13,307 करोड़ रुपये से घटकर 10,795 करोड़ रुपये रह गई। दूसरी ओर कुल खर्च सालाना आधार पर 7,174 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,897 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय