अडाणी पावर का तीसरी तिमाही में घाटा कम होकर 289 करोड़ रुपये रहा
अडाणी पावर का तीसरी तिमाही में घाटा कम होकर 289 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) अडाणी पावर को चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में 289 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। यह घाटा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले कम है। इसका कारण आय में वृद्धि है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की तीसरी तिमाही में उसे 703 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
कंपनी की कुल आय 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 7,099.20 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,684.52 करोड़ रुपये थी।
अडाणी पावर का आलोच्य तिमाही में पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) यानी क्षमता का उपयोग 75 प्रतिशत रहा जबकि बिक्री 19.1 अरब यूनिट रही।
एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में अडाणी पावर और उसकी अनुषंगी इकाइयों का पीएलएफ 65 प्रतिशत रहा जबकि बिक्री 16.4 अरब यूनिट रही थी।
भाषा रमण मनोहर
मनोहर

Facebook



