अडाणी-टोटल गैस का मुनाफा सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 168 करोड़ रुपये

अडाणी-टोटल गैस का मुनाफा सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 168 करोड़ रुपये

अडाणी-टोटल गैस का मुनाफा सितंबर तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 168 करोड़ रुपये
Modified Date: October 31, 2023 / 09:19 pm IST
Published Date: October 31, 2023 9:19 pm IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 168 करोड़ रुपये हो गया।

अडाणी समूह और फ्रांस की टोटलएनर्जीज का संयुक्त उद्यम एटीजीएल शहरी गैस क्षेत्र में कारोबार करती है।

कंपनी ने बताया कि उसके बेहतर नतीजों में सीएनजी बिक्री बढ़ने का विशेष योगदान रहा।

 ⁠

एटीजीएल ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर 2022 में उसका शुद्ध लाभ 139 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में सीएनजी बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 11.3 करोड़ मानक घन मीटर हो गई, जबकि पाइप से गैस की आपूर्ति तीन प्रतिशत गिरकर 7.5 करोड़ मानक घन मीटर रही।

कंपनी की आय 1,178 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रही।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में