ईरानी मिसाइल हमलों से अदाणी का हाइफा बंदरगाह अप्रभावित, परिचालन सामान्य: सूत्र

ईरानी मिसाइल हमलों से अदाणी का हाइफा बंदरगाह अप्रभावित, परिचालन सामान्य: सूत्र

ईरानी मिसाइल हमलों से अदाणी का हाइफा बंदरगाह अप्रभावित, परिचालन सामान्य: सूत्र
Modified Date: June 15, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: June 15, 2025 5:47 pm IST

जेरुशलम, 15 जून (भाषा) इजराइल में अदाणी समूह के हाइफा बंदरगाह को ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से कोई नुकसान नहीं हुआ, और परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान के परमाणु और अन्य लक्ष्यों पर तेल अवीव के हमले के जवाब में शनिवार की देर रात ईरान ने इजराइल के हाइफा बंदरगाह और पास की एक तेल रिफाइनरी को निशाना बनाया।

इस मामले से अवगत दो सूत्रों ने कहा कि बंदरगाह पर रासायनिक टर्मिनल में शार्पनेल गिरे और कुछ अन्य प्रक्षेपास्त्र तेल रिफाइनरी में गिरे। उन्होंने दावा किया कि कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, हमले से अदाणी का बंदरगाह प्रभावित नहीं हुआ।

 ⁠

एक सूत्र ने कहा, ”बंदरगाह में अभी आठ जहाज हैं, माल ढुलाई सामान्य है।”

सूत्रों ने दावा किया कि ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले से बंदरगाह या इसके संचालन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अदाणी समूह ने इस मुद्दे पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की।

टिप्पणी के लिए इजराइल सरकार के अधिकारियों से तुरंत संपर्क नहीं किया जा सका। हाइफा बंदरगाह एक महत्वपूर्ण समुद्री केंद्र के रूप में कार्य करता है, जो इजराइल के आयात का 30 प्रतिशत से अधिक संभालता है। इसका स्वामित्व अदाणी पोर्ट्स के पास है, जो 70 प्रतिशत हिस्सेदारी को नियंत्रित करता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में