आदित्य बिड़ला कैपिटल का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 1,245 करोड़ रुपये |

आदित्य बिड़ला कैपिटल का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 1,245 करोड़ रुपये

आदित्य बिड़ला कैपिटल का चौथी तिमाही का मुनाफा दोगुना होकर 1,245 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  May 13, 2024 / 08:49 PM IST, Published Date : May 13, 2024/8:49 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) आदित्य बिड़ला कैपिटल का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत मुनाफा दोगुना होकर 1,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 609 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी की कुल एकीकृत आय एक साल पहले की समान तिमाही के 8,052 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,964 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी गैर-बैंकिंग वित्तीय (एनबीएफसी) कारोबार, आवास वित्त, परिसंपत्ति प्रबंधन और जीवन और सामान्य बीमा सहित अन्य क्षेत्रों में मौजूद है।

एबीसीएल आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा व्यवसायों की होल्डिंग कंपनी है।

इसमें कहा गया है कि प्रबंधन के तहत उसकी कुल परिसंपत्तियां (एएमसी, जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा) 21 प्रतिशत बढ़कर 4,36,442 करोड़ रुपये हो गईं।

वित्त वर्ष 2023-24 में कुल प्रीमियम (जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा) 18 प्रतिशत बढ़कर 20,961 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)