आदित्य बिड़ला समूह का सजावटी पेंट कारोबार से 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

आदित्य बिड़ला समूह का सजावटी पेंट कारोबार से 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

आदित्य बिड़ला समूह का सजावटी पेंट कारोबार से 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य
Modified Date: February 22, 2024 / 02:41 pm IST
Published Date: February 22, 2024 2:41 pm IST

पानीपत, 22 फरवरी (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह अपने नए सजावटी (डेकोरेटिव) पेंट कारोबार से शुरुआत में 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य लेकर चल रहा है। समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि परिचालन में आने के तीन साल में हमारा सजावटी पेंट कारोबार मुनाफे में आ जाएगा।

समूह ने बिड़ला ओपस पेंट्स बिजनेस के तहत पानीपत (हरियाणा), लुधियाना (पंजाब) और चेय्यर (तमिलनाडु) में तीन बिड़ला ओपस पेंट्स संयंत्र का परिचालन बृहस्पतिवार को शुरू किया।

इस मौके पर कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, ‘‘ हमारा दृष्टिकोण महत्वाकांक्षी है। हमारा शुरुआती लक्ष्य स्पष्ट है 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करना और पूर्ण पैमाने पर परिचालन के तीसरे साल से पहले लाभ की स्थिति में आना।’’

 ⁠

समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पिछले साल 2025 तक भारत में छह विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना के साथ 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ डेकोरेटिव पेंट कारोबार में उतरने की घोषणा की थी।

हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में स्थित इन संयंत्रों की सालाना क्षमता 133.2 करोड़ लीटर की होगी। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने अपने पेंट कारोबार को ‘बिड़ला ओपस’ का ब्रांड नाम दिया था।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में