नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) एजिस लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने अपने 2,800 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 223-235 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी बयान के अनुसार, आईपीओ 26 मई को खुलेगा और 28 मई को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 23 मई को बोली लगा पाएंगे।
आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, यह निर्गम पूरी तरह से 2,800 करोड़ रुपये के नए शेयर पर आधारित है और इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई घटक नहीं है।
कंपनी की आईपीओ के जरिये 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इस राशि में से 2,016 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ऋण के भुगतान के लिए किया जाएगा। वहीं 671.30 करोड़ रुपये का उपयोग मैंगलोर में क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल के अधिग्रहण के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा तथा शेष राशि कंपनी के सामान्य कामकाज के लिए आवंटित की जाएगी।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)