gold silver latest price today

BUDGET पेश होने के बाद सोने चांदी की कीमतों में लगे पंख, गहने खरीदने से पहले जान लें इन चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव

After the presentation of the budget, gold and silver prices increases : 24 कैरेट सोने की कीमत आज 57,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है

Edited By :   Modified Date:  February 2, 2023 / 03:59 PM IST, Published Date : February 2, 2023/3:59 pm IST

gold silver latest price today : दिल्ली : 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज सराफा बाजार में सोना 630 रुपये मेहगा हुआ तो वही चांदी 1100 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हुई। बजट के बाद भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 53,160 रुपये है। बीते दिन 53,150 भाव था. यानी दाम कम हुए हैं। वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 57,990 रुपये प्रति 10 ग्राम है। बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 57,980 रुपये थी। आज दाम बढ़े हैं।

यह भी पढ़े : सुहागरात से पहले दूल्हे ने दिया ऐसा जख्म, सदमे में आई दुल्हन, परिवार वालों के भी उड़े होश

चार महानगरों में 22 कैरेट सोने का भाव

आज देश के 4 महानगरों में सोने और चांदी के कीमतों में जमकर उछाल देखा गया। आज 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 53,750/- रुपये रहा तो वही मुंबई के सराफा बाजार में 53,600/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 53,600/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 54,750/- रुपये ट्रेड कर रही है।

यह भी पढ़े : प्रभावितों ने जोशीमठ में निकाली ‘आक्रोश रैली’.

चार महानगरों में 24 कैरेट सोने का भाव

सोने के साथ साथ चांदी की कीमत भी आसमान छू रही है। आज 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत 58,610/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 58,470/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 58,470/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 59,730/- रुपये ट्रेड कर रही है।

यह भी पढ़े : फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग पूरी..

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

यह भी पढ़े : Bejod Bastar: ढोकरा शिल्प कला ने कोंडागांव को दिलाया शिल्प नगरी का दर्जा, झितकु मिटकी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बघेल को IBC24 ने किया सम्मानित

कैसे जानें सोने की शुद्धता

gold silver latest price today : ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है।