एयर एशिया ने लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल की उड़ानों के लिए मुफ्त रद्दीकरण, पुनर्निर्धारण की घोषणा की

एयर एशिया ने लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल की उड़ानों के लिए मुफ्त रद्दीकरण, पुनर्निर्धारण की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - May 17, 2021 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में 15 दिनों के लॉकडाउन लागू होने के मद्देनजर राज्य में आने-जाने वाली सभी उड़ानों के लिए मुफ्त रद्दीकरण और पुनर्निर्धारण की सुविधा दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने रविवार को 15 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की।

कंपनी ने कहा कि उनसे कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद इसी तरह की सुविधा दी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय