एयर इंडिया ने संजय शर्मा को सीएफओ नियुक्त किया

एयर इंडिया ने संजय शर्मा को सीएफओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - May 24, 2024 / 08:20 PM IST,
    Updated On - May 24, 2024 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) एयर इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने संजय शर्मा को मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 10 जून से प्रभाव में आएगी।

शर्मा विनोद हेजमादी का स्थान लेंगे, जो एयर इंडिया से तीन दशक से अधिक समय के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

एयरलाइन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि शर्मा के पास कॉरपोरेट वित्त, निवेश बैंकिंग और रियल एस्टेट क्षेत्रों में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।

वह टाटा प्रोजेक्ट्स लि. में सीएफओ थे। इससे पहले, उन्होंने अन्य भूमिकाओं के अलावा टाटा रियल्टी इंफ्रास्ट्रक्चर लि. में सीएफओ और डॉयचे बैंक ग्रुप में प्रबंध निदेशक, इक्विटी कैपिटल मार्केट्स के प्रमुख के रूप में काम किया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण