एयर इंडिया ने दुर्घटना पीड़ितों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा जारी करना शुरू किया

एयर इंडिया ने दुर्घटना पीड़ितों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा जारी करना शुरू किया

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 08:39 PM IST

मुंबई, 21 जून (भाषा) एयर इंडिया ने शनिवार को कहा कि उसने 12 जून को हुए विमान हादसे में मृतकों के परिवारों और घायलों को 25-25 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा जारी करना शुरू कर दिया है।

एयरलाइन ने कहा कि प्रभावित परिवारों या व्यक्तियों को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए अहमदाबाद में प्रशिक्षित मनोवैज्ञानिकों और डॉक्टरों की एक टीम तैनात की गई है।

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि नर्सों और फार्मासिस्ट सहित चिकित्सा कर्मियों की टीम को मौजूदा या उभरती स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैनात किया गया है।

एयर इंडिया ने कहा, “अंतरिम मुआवजा 20 जून से जारी किया जाना शुरू हुआ, जिसमें तीन परिवारों को अब तक भुगतान प्राप्त हो चुका है और शेष दावों पर कार्रवाई की जा रही है।”

एयरलाइन ने 14 जून को घोषणा की थी कि वह अहमदाबाद में एयरलाइन के बोइंग 787-8 विमान दुर्घटना में प्रत्येक मृतक और जीवित बचे व्यक्ति के परिवारों को तत्काल वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए 25 लाख रुपये या लगभग 21,500 पाउंड का अंतरिम मुआवजा प्रदान करेगी।

यह मूल कंपनी टाटा संस द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये के मुआवजे के अलावा है।

एयर इंडिया ने कहा कि 15 जून से सक्रिय एक केंद्रीकृत सहायता खिड़की अंतरिम मुआवजे के लिए दावों की प्रक्रिया में परिवारों की सहायता कर रहा है।

एयर इंडिया ने कहा कि यह एकल खिड़की प्रणाली तेजी से दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करती है और मुआवजे की प्रक्रिया को तुरंत शुरू करने में मदद करती है।

एयर इंडिया ने कहा कि वह उन लोगों से भी संपर्क कर रही है जो घायल हुए हैं और उन लोगों के परिवारों से भी संपर्क कर रही है जिन्होंने जमीन पर अपनी जान गंवाई है ताकि उनके लिए मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

एयरलाइन ने कहा कि डीएनए पहचान के दौरान भी परिवारों को सहायता दी जा रही है। साथ ही, जब अस्पताल से पार्थिव शरीर को सौंपा जाता है, तो प्रत्येक परिवार के साथ कम से कम एक देखभालकर्ता जाता है, जो परिवहन और अंतिम संस्कार की सुविधा प्रदान करता है, साथ ही मृतक और उसके प्रियजनों की गरिमा और सर्वोच्च सम्मान सुनिश्चित करता है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय