एयर इंडिया पेशाब मामला: चालक दल के सदस्यों को रोस्टर पर लाने की मांग |

एयर इंडिया पेशाब मामला: चालक दल के सदस्यों को रोस्टर पर लाने की मांग

एयर इंडिया पेशाब मामला: चालक दल के सदस्यों को रोस्टर पर लाने की मांग

:   Modified Date:  January 23, 2023 / 04:52 PM IST, Published Date : January 23, 2023/4:52 pm IST

मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) चालक दल के सदस्यों के निकाय अखिल भारतीय चालक दल सदस्य संघ (एआईसीसीए) ने सोमवार को एयर इंडिया को उन चालक दल के सदस्यों को रोस्टर में वापस लाने की मांग की जो नवंबर में न्यूयॉर्क-दिल्ली की उड़ान में तैनात थे। इस उड़ान में एक यात्री ने कथित रूप से एक महिला सह-यात्री पर पेशाब कर दिया था।

इससे पहले जनवरी में एयर इंडिया ने उड़ान के प्रभारी पायलट और चार अन्य सदस्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जांच जारी रहने तक उन्हें रोस्टर से हटाने का आदेश दिया था।

पिछले साल 26 नवंबर को उड़ान के दौरान कई नियमों का उल्लंघन करने के संबंध में विमानन नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये और एयर इंडिया की उड़ान के दौरान सेवाओं के निदेशक पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ-साथ प्रभारी पायलट का लाइसेंस भी तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था।

एआईसीसीए ने मांग की है कि संबंधित चालक दल के सदस्यों को दोबारा रोस्टर में लाना चाहिए।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)