एयरलाइन विस्तार की मुंबई-माले उड़ान तीन मार्च से

एयरलाइन विस्तार की मुंबई-माले उड़ान तीन मार्च से

  •  
  • Publish Date - February 13, 2021 / 08:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली ,13 फरवरी(भाषा) निजी क्षेत्र की एयरलाइन विस्तार ने मुंबई-माले मार्ग पर तीन मार्च से उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है।

कंपनी ने शनिवार को बताया कि यह सेवा भारत और माले की सरकारों के बीच कथाकथित एयर-बबल योजना के तहत शुरू की जा रही है जिसमें कोविड संक्रमण बचाव के विशेष प्रबंध के साथ परिचालन की छूट दी जाती है।

एयरलाइन ने बताया कि इस मार्ग पर ए320नियो श्रेणी के विमान लगाए जाएंगे। उड़ानों का परिचालन तीन दिन – बुधवार, शनिवार और रविवार को किया जाएगा।

भारत में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर कारोना वायरस महामारी के प्रसार को देखते हुए 23 मार्च, 2020 से पाबंदी है। भारत ने गत जुलाई में एयर-बबल व्यवस्था के तहत करीब 24 देशों के लिए उड़ानों की सीमित छूट दी है।

भाषा मनोहर

मनोहर