एयरटेल ने 4जी सेवाओं में 2जी स्पेक्ट्रम इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू की

एयरटेल ने 4जी सेवाओं में 2जी स्पेक्ट्रम इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू की

एयरटेल ने 4जी सेवाओं में 2जी स्पेक्ट्रम इस्तेमाल करने की तैयारी शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: November 17, 2020 12:10 pm IST

नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने सभी 10 दूासंचार सर्किलों में 900 मेगाहर्ट्ज बैंड में 4जी तकनीक लगाना शुरू कर दिया है। कंपनी पहले इस बैंड का इस्तेमाल 2जी सेवाओं में कर रही थी। कंपनी का लक्ष्य घरों के अंदर कवरेज को बेहतर बनाना है। मामले से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

एक सूत्र ने कहा कि छह सर्किलों दिल्ली, कोलकाता, आंध्र प्रदेश, उत्तर पूर्व, कर्नाटक और राजस्थान में 4जी सेवाओं के लिये 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड की रीफ्रेमिंग का काम चल रहा है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी अधिक से अधिक सर्किलों में यह करेगी।

भारती एयरटेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने पहले ही देश भर में 3जी को बंद कर दिया है और 4जी के लिये सभी 3जी स्पेक्ट्रम को रीफ्रेम किया है।

 ⁠

कंपनी के अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त के साथ कहा, ‘‘छोटे शहरों और गांवों में स्मार्टफोन की पैठ बढ़ने के साथ हमारे पास 4जी स्पेक्ट्रम की नीलामी तक इंतजार किये बिना नेटवर्क क्षमता को बढ़ाने का अवसर है। इसके लिये हम 2जी के कुछ उच्च गुणवत्ता वाले स्पेक्ट्रम को रीफ्रेम कर रहे हैं। यह हमें हमारे नेटवर्क पर 4जी अनुभव को बिलकुल अलग बनाने में मदद कर रहा है।’’

अधिकारी ने कहा कि भारती एयरटेल ने 10 सर्किलों में 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को मुक्त किया है और अगले 3-4 महीनों में रीफ्रेमिंग प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

ओपनसिग्नल की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरटेल का नेटवर्क डाउनलोड स्पीड, गेमिंग अनुभव और वीडियो अनुभव के मामले में सबसे बढ़िया है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में