एयरटेल पेमेंट बैंक पश्चिम बंगाल में पैठ बढ़ाएगा

एयरटेल पेमेंट बैंक पश्चिम बंगाल में पैठ बढ़ाएगा

  •  
  • Publish Date - November 19, 2020 / 06:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

कोलकाता, 19 नवंबर (भाषा) एयरटेल पेमेंट बैंक ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में तेजी से अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है, ताकि दूरदराज के गांवों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाने और राज्य में वित्तीय समावेशन में योगदान किया जा सके।

कंपनी ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में उसका 30,000 से बैंकिंग केंद्रों का नेटवर्क है, और वह मार्च 2021 तक राज्य में अपने बैंकिंग केंद्रों को 50 प्रतिशत बढ़ाने की योजना बना रही है। ये केंद्र पड़ोस के लोगों को छोटे स्तर पर बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराते हैं।

कंपनी ने बताया कि राज्य के 12,500 से अधिक ऐसे गांव, जहां बैंक नहीं हैं, वहां अब एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ औपचारिक बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हैं।

एयरटेल पेमेंट बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणेश अनंतनारायणन ने कहा, ‘‘राज्य में अपनी पैठ को मार्च 2021 तक 50 प्रतिशत बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। यह राज्य में सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा और इन बैंकिंग केंद्रों के जरिए बड़ी संख्या में ऐसे लोगों को सेवाएं दी जाएंगी, जिनकी बैंकों तक पहुंच नहीं है।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय