Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन शहरों में शुरू हुआ 5G रोलआउट, टेलिकॉम कंपनी ने की ये बड़ी घोषणा…

Airtel's 5G rollout started in these cities Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन शहरों में शुरू हुआ 5G रोलआउट, टेलिकॉम की ये बड़ी घोषणा...

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन शहरों में शुरू हुआ 5G रोलआउट, टेलिकॉम कंपनी ने की ये बड़ी घोषणा…

Airtel's 5G rollout started in these cities

Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: November 16, 2022 8:48 pm IST

Airtel’s 5G rollout started: नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने घोषणा की है कि इसकी 5G सेवाओं का रोलआउट गुरुग्राम समेत 13 लोकेशंस के लिए शुरू कर दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि इन लोकेशंस पर 5G सेवाओं का फायदा सब्सक्राइबर्स को फेज मैनर में मिलेगा। इससे पहले एयरटेल ने कोलकाता और सिलीगुड़ी में 5G सेवाएं लॉन्च करने की जानकारी दी थी।

भारती एयरटेल दिल्ली NCR की CEO निधि लाउरिया ने कहा, “मैं गुरुग्राम में Airtel 5G Plus लॉन्च की घोषणा करते हुए उत्साहित हूं। एयरटेल सब्सक्राइबर्स अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क अनुभव करते हुए मौजूदा 4G स्पीड्स की तुलना में 20-30 गुना तेज इंटरनेट स्पीड का फायदा उठा सकेंगे। हम पूरे शहर में सेवाएं देने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं और ग्राहकों को ढेरों सेवाओं का सुपरफास्ट ऐक्सेस मिलेगा।”

Read more: SAIL Sarkari Naukri 2022: SAIL के इन पदों पर बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी अच्छी सैलरी 

 ⁠

बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के मिलेगा फायदा
टेलिकॉम ऑपरेटर ने कहा है कि 5G इनेबल्ड डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को Airtel 5G Plus नेटवर्क का फायदा बिना किसी तरह का अतिरिक्त प्लान लिए या अतिरिक्त भुगतान के दिया जाएगा। कंपनी वाइड रोलआउट के बाद अपने 5G मोबाइल प्लान्स लॉन्च कर सकती है और फिलहाल सभी मौजूदा 5G लोकेशंस में किसी तरह का अतिरिक्त भुगतान करने की जरूरत नहीं है।

इन लोकेशंस पर शुरू किया गया 5G रोलआउट
Airtel’s 5G rollout started: एयरटेल की 5G सेवाओं का फायदा अब जिन लोकेशंस में ग्राहकों को मिलेगा, उनमें DLF साइबर हब, DLF फेज 2, MG रोड, राजीव चौक, इफको चौक, एटलस चौक, उद्योग विहार, निर्वाण कंट्री, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन, सिविल लाइंस, RD सिटी, हुडा सिटी सेंटर और गुरुग्राम नेशनल हाईवे वगैरह शामिल हैं। अब तक 5G रोलआउट के मामले में एयरटेल बाकी कंपनियों से आगे चल रही है।

Read more: कपड़े के गुड्डे से महिला ने रचाई शादी, फिर किया बच्चा होने का दावा, हैरान कर देगा ये मामला 

रिलायंस जियो भी शुरू कर रहा है वाइड रोलआउट
सप्ताह की शुरुआत में रिलायंस जियो ने घोषणा की थी कि कोलकाता के लगभग सभी क्षेत्रों में दिसंबर, 2022 तक 5G रोलआउट का काम पूरा किया जाएगा और बाकी काम जून, 2023 तक खत्म होने की उम्मीद है। जियो ने कहा कि कोलकाता के बाद सिलीगुड़ी में कंपनी की 5G सेवाओं का फायदा दिया जाएगा। जियो ने अगले साल के आखिर तक पैन-इंडिया 5G रोलआउट का लक्ष्य रखा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में