अकासा एयर ने अपने बेड़े में बोइंग 737 मैक्स-8 विमान किया शामिल

अकासा एयर ने अपने बेड़े में बोइंग 737 मैक्स-8 विमान किया शामिल

अकासा एयर ने अपने बेड़े में बोइंग 737 मैक्स-8 विमान किया शामिल
Modified Date: May 5, 2025 / 06:17 pm IST
Published Date: May 5, 2025 6:17 pm IST

मुंबई, पांच मई (भाषा) घरेलू विमानन कंपनी अकासा एयर ने अपने बेड़े में एक और बोइंग 737 मैक्स-8 विमान को शामिल करने की सोमवार को घोषणा की। इससे उसके बेड़े में इन विमान की संख्या बढ़कर 28 हो गई।

विमानन कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, पंजीकरण संख्या वीटी-वायबीई वाला बोइंग 737 मैक्स 8-200 विमान एक मई को आइसलैंड के रास्ते अमेरिकी विमान प्रमुख की सिएटल सुविधा से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।

इसमें कहा गया, अगस्त 2022 में परिचालन शुरू करने के बाद से अकासा ने विश्वसनीयता, दक्षता तथा सेवा उत्कृष्टता के साथ स्तर बढ़ाने पर केंद्रित एक अनुशासित विकास रणनीति अपनाई है।

 ⁠

अकासा ने कहा कि यह कदम भारत तथा विश्व स्तर पर व्यापक हवाई नेटवर्क विकसित करने की विमानन कंपनी की रणनीतिक रूपरेखा के अनुरूप है।

बयान के अनुसार, तीन किस्तों में 226 विमान के ऑर्डर के तहत उसे 198 और विमान की आपूर्ति की जानी अभी बाकी है।

भाषा निहारिका पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में