अकासा एयर की मुंबई-बेंगलुरु की चार दैनिक उड़ानें 15 फरवरी से 30 मार्च तक रद्द रहेंगी

अकासा एयर की मुंबई-बेंगलुरु की चार दैनिक उड़ानें 15 फरवरी से 30 मार्च तक रद्द रहेंगी

अकासा एयर की मुंबई-बेंगलुरु की चार दैनिक उड़ानें 15 फरवरी से 30 मार्च तक रद्द रहेंगी
Modified Date: February 13, 2024 / 10:30 pm IST
Published Date: February 13, 2024 10:30 pm IST

मुंबई, 13 फरवरी (भाषा) अकासा एयर ने मंगलवार को कहा कि वह मुंबई और बेंगलुरु के बीच चार दैनिक उड़ानें रद्द करेगी। मुंबई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ कम करने के लिए जारी सरकारी दिशानिर्देशों के बाद यह फैसला किया गया।

खबरों के मुताबिक नागर विमानन मंत्रालय ने मुंबई हवाई अड्डे के संचालक एमआईएएल (मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि.) को निर्धारित उड़ानों की संख्या में कटौती करने और निजी जेट संचालन को भी सीमित करने को कहा है।

 ⁠

अकासा एयर के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वह मुंबई से संचालित उड़ानों के संबंध में एक तर्कसंगत योजना बनाएगा।

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई में हवाई पट्टी पर भीड़ को कम करने के लिए लागू किए जा रहे दिशानिर्देशों से एयरलाइंस के उड़ान संचालन पर असर पड़ने का अनुमान है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में