अकासा ने एएएचएल के साथ उड़ान संचालन की साझेदारी की

अकासा ने एएएचएल के साथ उड़ान संचालन की साझेदारी की

अकासा ने एएएचएल के साथ उड़ान संचालन की साझेदारी की
Modified Date: June 6, 2025 / 09:00 pm IST
Published Date: June 6, 2025 9:00 pm IST

मुंबई, छह जून (भाषा) किफायती एयरलाइन अकासा एयर ने शुक्रवार को अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) के साथ गठजोड़ की घोषणा की। इसके तहत एएएचएल द्वारा संचालित एवं अगस्त के अंत तक शुरू होने वाले नवी मुंबई हवाई अड्डे से अकासा परिचालन शुरू करेगी।

अकासा के पास शुरुआत में हवाई अड्डे से 15 घरेलू उड़ानें होंगी, जो सर्दियों के कार्यक्रम के अंत तक बढ़कर 50 हो जाएंगी। एयरलाइन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने यह जानकारी दी।

 ⁠

इससे पहले एक अन्य एयरलाइन इंडिगो ने भी नवी मुंबई हवाई अड्डे से परिचालन के लिए इसी तरह के गठजोड़ की घोषणा की थी।

दुबे ने कहा कि कंपनी मौजूदा छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और आगामी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, दोनों से परिचालन करेगी।

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन भी अदाणी समूह करता है।

दुबे ने कहा कि नए हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होने से देश की वित्तीय राजधानी से दैनिक प्रस्थान 80 से अधिक हो जाएंगे।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में