अलीबाबा, एंटफिन ने पेटीएम मॉल में पूरी 43 फीसदी हिस्सेदारी 42 करोड़ रुपये में बेची |

अलीबाबा, एंटफिन ने पेटीएम मॉल में पूरी 43 फीसदी हिस्सेदारी 42 करोड़ रुपये में बेची

अलीबाबा, एंटफिन ने पेटीएम मॉल में पूरी 43 फीसदी हिस्सेदारी 42 करोड़ रुपये में बेची

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 18, 2022/11:07 pm IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) चीनी कंपनी अलीबाबा और उसकी सहयोगी एंटफिन ने पेटीएम मॉल में अपनी पूरी 43 फीसदी हिस्सेदारी 42 करोड़ रुपये में बेच दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

पेटीएम मॉल का निकासी लेनदेन मूल्य लगभग 103 करोड़ रुपये है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक पेटीएम मॉल की मूल फर्म पेटीएम ई-कॉमर्स ने अलीबाबा की 28.34 प्रतिशत हिस्सेदारी और एंटफिन (नीदरलैंड) की 14.98 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।

इस लेनदेन पर पेटीएम मॉल से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिली।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers