भारत में लगभग सभी लोग यूपीआई लेनदेन करने में सक्षम : सरकारी सर्वेक्षण

भारत में लगभग सभी लोग यूपीआई लेनदेन करने में सक्षम : सरकारी सर्वेक्षण

भारत में लगभग सभी लोग यूपीआई लेनदेन करने में सक्षम : सरकारी सर्वेक्षण
Modified Date: May 29, 2025 / 09:31 pm IST
Published Date: May 29, 2025 9:31 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारत में 15-29 वर्ष की आयु के लगभग सभी व्यक्ति मोबाइल हैंडसेट का उपयोग करके ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन करने के लिए एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करने में सक्षम हैं। एक सर्वेक्षण में यह कहा गया है।

सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी ‘व्यापक मॉड्यूलर सर्वेक्षण: दूरसंचार-2025’ में कहा गया, “देश में 15-29 वर्ष की आयु के जो व्यक्ति ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन करने की क्षमता से लैस पाए गए, उनमें से लगभग 99.5 प्रतिशत व्यक्तियों में यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन करने की क्षमता पाई गई।”

देश में 15-29 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्तियों में से लगभग 97.1 प्रतिशत लोगों ने सर्वेक्षण की तिथि से पिछले तीन माह के दौरान मोबाइल फोन (स्मार्टफोन सहित) का उपयोग करने की बात कही।

 ⁠

इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में 15-29 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 96.8 प्रतिशत लोगों ने पिछले तीन महीनों के दौरान व्यक्तिगत कॉल करने और/या इंटरनेट का उपयोग करने के लिए कम से कम एक बार मोबाइल फोन का उपयोग किया।

शहरी क्षेत्रों में मोबाइल फोन का उपयोग 97.6 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया है।

ग्रामीण क्षेत्रों में 15-29 वर्ष की आयु वर्ग के लगभग 95.5 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन है।

शहरी क्षेत्रों में, इसी आयु वर्ग के लगभग 97.6 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन है।

अध्ययन के अनुसार, भारत में लगभग 85.5 प्रतिशत घरों में कम से कम एक स्मार्टफोन है।

भारत में लगभग 86.3 प्रतिशत घरों में घर के भीतर इंटरनेट की सुविधा है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में