Alok Industries Ltd Share Price: घाटे में कमी आते ही अंबानी की कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी, 18% की छलांग, 19 रुपये पर पहुंचा भाव – NSE: ALOKINDS, BSE: 521070
Alok Industries Ltd Share Price: घाटे में कमी आते ही अंबानी की कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी, 18% की छलांग, 19 रुपये पर पहुंचा भाव
(Alok Industries Ltd Share Price, Image Source: Meta AI)
- 22 अप्रैल को शेयर 17% से ज्यादा चढ़कर 19.34 रुपये तक पहुंचा।
- तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 10% से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।
- 40% हिस्सेदारी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज कंपनी की प्रमुख प्रमोटर है।
Alok Industries Ltd Share Price: मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के बीच Alok Industries Ltd. के शेयर फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 17% से ज्यादा की वृद्धि देखी गई और यह 19.34 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। शेयर में यह उछाल कंपनी के मार्च तिमाही (Q4FY25) के बेहतर नतीजों के कारण आया है। कपड़ा बनाने वाली इस कंपनी का घाटा पिछली तिमाहियों की तुलना में काफी कम हुआ है। जिससे निवेशकों का विश्वास और ज्यादा मजबूत हुआ है।
घाटे में कमी, रेवेन्यू में इजाफा
Q4FY25 में Alok Industries Ltd. का कुल समेकित घाटा घटकर 74.47 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछली तिमाही Q3FY25 में 272.99 करोड़ रुपये और पिछले साल Q4FY24 में 215.93 करोड़ रुपये था। यानी कंपनी के घाटे में लगातार सुधार हो रहा है। इसके साथ ही कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़ा है। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 952.96 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही से 10.3% अधिक है, हालांकि पिछले साल की तुलना में यह 35% कम है।

शेयर प्राइस में आई मजबूती
Alok Industries Ltd. का शेयर आज 16.47 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 17.37 रुपये पर खुला और फिर 17.43% चढ़कर 19.34 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। अप्रैल महीने में अब तक इस शेयर में करीब 25% की बढ़त आ चुकी है। हालांकि, पिछले 7 महीनों में इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई थी। इस साल 7 अप्रैल को यह शेयर अपना 52 सप्ताह के निचले स्तर 14.01 रुपये पर पहुंच गया था।
रिलायंस का बड़ा योगदान
Alok Industries Ltd. में मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बड़ी हिस्सेदारी है। 2019 में इस कंपनी का अधिग्रहण रिलायंस ने किया था। ट्रेडलाइन डेटा के मुताबिक, रिलायंस के पास कंपनी में 40% हिस्सेदारी है, जबकि जेएम फाइनेंशियल एआरसी के पास 35% हिस्सेदारी है। बाकी 0.8% शेयर पब्लिक निवेशकों के पास है। रिलायंस के सपोर्ट और घाटे में कमी के चलते निवेशकों को कंपनी के प्रति उम्मीदें काफी बढ़ गई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



