आलोक सिंह एयर इंडिया के किफायती सेवा कारोबार के प्रमुख होंगे, एक जनवरी से संभालेंगे जिम्मेदारी

आलोक सिंह एयर इंडिया के किफायती सेवा कारोबार के प्रमुख होंगे, एक जनवरी से संभालेंगे जिम्मेदारी

आलोक सिंह एयर इंडिया के किफायती सेवा कारोबार के प्रमुख होंगे, एक जनवरी से संभालेंगे जिम्मेदारी
Modified Date: December 22, 2022 / 06:42 pm IST
Published Date: December 22, 2022 6:42 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक सिंह नए साल यानी एक जनवरी से एयर इंडिया की किफायती लागत वाली एयरलाइन के कारोबार प्रमुख होंगे।

किफायती (बजट) सेवा कारोबार में एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस आती हैं।

एयर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने आंतरिक संचार में विलय पूरा होने तक दोनों एयरलाइंस में नियामकीय जरूरत के हिसाब से पदधारक रहेंगे। पर अभी सिर्फ एक सीईओ होगा, जिससे प्रकिया में जरूरी स्पष्टता और जवाबदेही आएगी।

 ⁠

सिंह एक जनवरी, 2023 से एयर इंडिया किफायती सेवा (एलसीसी) एयरलाइन के सीईओ का पदभार संभालेंगे।

एयरएशिया इंडिया के वर्तमान सीईओ सुनील भास्करन एक नई पहल – विमानन प्रशिक्षण अकादमी का नेतृत्व संभालेंगे।

भाषा अजय रिया

अजय


लेखक के बारे में