अमागी मीडिया लैब्स का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा; मूल्य दायरा 343-361 रुपये प्रति शेयर
अमागी मीडिया लैब्स का आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा; मूल्य दायरा 343-361 रुपये प्रति शेयर
नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) क्लाउड-आधारित एसएएएस कंपनी अमागी मीडिया लैब्स ने अपने 1,788 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 343-361 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।
कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आईपीओ अभिदान के लिए 13 जनवरी को खुलेगा और 16 जनवरी को संपन्न होगा। बड़े (एंकर) निवेशक 12 जनवरी को बोली लगा पाएंगे।
प्रस्तावित आईपीओ में 816 करोड़ रुपये के नए शेयर और 972.6 करोड़ रुपये के 2.7 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इससे कुल शेयर की राशि 1,788.6 करोड़ रुपये बैठती है।
अमागी मीडिया लैब्स, राजस्व के हिसाब से भारत की शीर्ष 50 सूचीबद्ध मीडिया एवं मनोरंजन कंपनियों में से 45 प्रतिशत से अधिक कंपनियों के साथ काम करती है।
यह एसएएएस कंपनी ‘क्लाउड-नेटिव’ प्रौद्योगिकी का उपयोग करके मीडिया कंपनियों को दर्शकों से जोड़ती है जिससे स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन एवं डिजिटल मंच पर वीडियो सामग्री की ‘डिलीवरी’ एवं मुद्रीकरण संभव हो पाता है।
अमागी मीडिया लैब्स का शेयर 21 जनवरी को बाजार में सूचीबद्ध होगा।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook


